सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

काठियावाड़ी भरवा प्याज | Stuffed Onion- गुजरती व्यंजनों का ज़ायका | बनाने का तरीका| |

काठियावाड़ी भरवा प्याज | गुजरती व्यंजनों का ज़ायका | बनाने का तरीका | loading... loading... काठियावाड़ी भरवा प्याज भारत के हर राज्य का भोजन अपने निराले स्वाद के लिए जाना जाता है।भारत के हर राज्य में कुछ अलग अलग स्वाद मिलता है।उसी तरह गुजरात की भी कई ख़ूबिया है।गुजरात के हर क्षेत्र का अपने अनोखे स्वाद और पकवानों के लिए प्रसिद्ध है।यहाँ का भोजन का खास बात यह है की ये खट्टे मीठे और तीखे का होता है।इस बार हम आपको गुजरात के काठियावाड़ की कुछ खास लाजबाब खाना के बारे में बताये गे। तो आइये जानते है कुछ खास रेसिपीज के बारे में..... सामग्री प्याज- 1,2 (माध्यम आकार के) मूंगफली- 1/4 कप, लालमिर्च पावडर- 1 छोटा चम्मच, जीरा पावडर 1/2 छोटा चम्मच, हल्दी पावडर- 1/4 छोटा चम्मच, सक्कर-1/4 छोटा चम्मच, लहसुन 6,7 कलिया, तेल- 1 बड़ा चम्मच, नमक- स्वादअनुसार, हरा धनिया साजबाट के लिए। विधि मिक्सार में मूंगफली, लाल मिर्च पावडर, जीरा पावडर, हल्दी पावडर, लहसुन की कलियां, सक्कर, नमक डालकर पिस लें। इसको एक बोल में रख दें। प्याज प्याज में बिच से चार भागों का चीरा लगाएं। ध्यान रहे की टुकड़े अलग न हो जाए।...

रोड़ सेंटर लाइन क्या होता है/car & driving school

  • रोड़ सेंटर लाइन क्या होता है कटा 
  • हुआ और बिना कटा हुआ









रोड़ सेंटर लाइन क्या होता है/car & driving driving






दोस्तों जैसे की सब जानते है की गाड़ी 
तो हर कोई चला लेता है लेकिन कुछ 
लोगो को रोड़ के चिन्ह के बारे में पता
 नहीं होता है ।
और वही पे वह गलतिया कर देता है 
क्यों की रोड़ का चिन्ह बहुत तरह के
 होते है और ये सब चिन्ह को जान
 पाना जरा मुश्किल होता है।
तो दोस्तों चलो आज हम बतायेगे की
 रोड़ के सेंटर में कटा हुआ लाइन और
 बिना कटा हुआ लाइन के मतलब क्या 
होता है।

तो दोस्तों आप देखते होगे की बहुत 
जगह पे रोड़ के बिच वाली लाइन कटा 
कटा होता है और बहुत जगह पे लाइन 
कटा नहीं होता है रोड़ के बीच में कटा 
हुआ लाइन का मतलब होता है की आप 
उस रोड़ पे ऑवर टेक कर सकते है।
और जहा पे रोड़ के बीच में लाइन बीना 
कटा हुआ रहता है वहा पे नॉन ऑवर टेक
 रोड़ होता है जहा से आप बिलकुल ऑवर
 टेक नहीं कर सकते है।
और ऐसा ही आप देखते होगे की सभी 
टर्न पे रोड़ का बीच वाली लाइन हमेशा 
बिना कटा होता है। क्यों की कभी भी 
टर्न पे ऑवर टेक नहीं करना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाड़ी सीखने के तरीके हिंदी मैं

चलो दोस्तों आज हम बताएँगे की गाड़ी चलाना कैसे सीखते हैं दोस्तों नमस्कार दोस्तों गाड़ी सीखने के लिए सबसे पहले हमें ये पता होना चाहिए  कि Traffic follow कैसे किया जाता  हैं तो आज हम बात करेंगे Traffic signal के बारे  में क्यों कि गाड़ी चलाने के लिए Traffic follow करना बहुत जरूरी होता है अगर traffic follow नहीं करेंगे तो आपके हाथों से किसी को नुकसान भी हो सकता है और किसी के जान भी जा सकता है इस लिए दोस्तों traffic follow करना बहुत जरूरी है। loading... रेड लाइट होने पर आपको रुकना चाहिए वो भी जेबरा Crossing के पहले येलो = लाइट होने पर आपको ये बताता है कि आप गाड़ी के स्पीड कम कर ले ताकि कभी भी रेड लाइट हो सकता है और आपको रुकना पड़ेगा ग्रीन = लाइट होने पर आप signal से जा सकते हैं जेब्रा क्रोसिंग क्या है जेब्रा क्रोसिंग एक पैदल यात्री के लिए होता है जब आपका सिग्न्नल रेड होता है तब पैदल यात्री उस जेब्रा क्रोसिंग से जाने का सिग्न्नल मिलता है दोस्तों आगे दूसरी पेज में बतायेगे की गाड़ी कैसे सीखते है वो भी मात्र 5 दीन में

ब्रेक पैड को घिसने से कैसे बचाये/break ped ko ghisne se kaise bachaye

ब्रेक पैड को घिसने से कैसे बचाये/break ped ko ghisne se kaise bachaye दोस्तों आप लोग सायद जानते ही होंगे की गाड़ी का ब्रेक का कितना महत्ब होता है अगर गाड़ी का ब्रेक सही नहीं हो तो फिर गाड़ी नहीं चलना चाहिए क्यूँ की ब्रेक फ़ैल हो सकता है और नुकसान भी हो सकता है और हमेशा ये ध्यान में रखे की जब भी सुबह गाड़ी को कही भी ले जाये तो सबसे पहले गाड़ी के चार चीजों को हमेशा जाँच कर ले फिर गाड़ी को स्टार्ट करे 1,गाड़ी का इंजन ऑइल 2, गाड़ी का ब्रेक ऑइल 3, गाड़ी का कूलैंट 4, गाड़ी का ब्रेक लग रहा है या नहीं ये चार चीज चेक करे फिर आराम से आप गाड़ी चलाये आपको रोड़ में कभी भी तकलीफ़ नहीं देगा आपका गाड़ी. तो दोस्तों आज का टोफिक है की कैसे हम अपने गाड़ी का ब्रेक पैड और ब्रेक लाइनर को आधिक घिसने से बचा सकते है। अगर आप सिटी में गाड़ी चलते है तो आप जब भी ब्रेक का उपयोग करे तो ध्यान रहे की पहले क्लच न दबाये बिना क्लच दबाये ही ब्रेक लगाये अधिकतर लोगों को लगता है की अगर मै बिना क्लच दबाये ब्रेक लगायेगे तो हमारा गाड़ी बंद हो जायेगा मगर ऐसा नहीं है क्लच तो सिर्फ गियर बदलने और गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए ...

गाड़ी के क्लच प्लेट को घिसने से कैसे बचाये

दोस्तों क्या आपको भी क्लच दवा कर गाड़ी चलने की आदत है तो ये जन ले आपके गाड़ी में क्या क्या हो सकता है।  दोस्तों नमस्ते दोस्तों ये सभी को मालूम होता है की अगर हम क्लच पेडल को दवा के गाड़ी चलते है तो क्या होता है मगर ये मालूम नहीं होता है की हम क्लुच को वही पे दवाये जहा उस का जरुर होता है। और अगर हम हमेशा क्लच को दवा के रखते है तो गाड़ी में नुक्सान क्या क्या होता है। क्लच को दवा के रखने से सिर्फ क्लच प्लेट को ही नुक्सान नहीं बल्की गाड़ी के सभी पाट्स को नुक्सान पहुचाता है। जैसे की आपके गाड़ी हमेसा भारी भारी चलने लगता है और आपके गाड़ी के माइलेज कम हो जाता है और फिर ईंजन पे भी लोड़ पड़ता है और आपके गाड़ी का लाइफ कम हो जाता है। तो चलये दोस्तों हम बताते है की आप क्लच दवाने से छुट्कारा कैसे पा सकते है और आप अच्छे से गाड़ी चला सकते है। वैसे तो क्लच दवाने की आदत ज्यादा तर नए ड्राइविंग जो सिकते है उस में ज्यादा होता है। 1,अगर आप गाड़ी चलते है तो जब भी क्लुच दवा के फस्ट गियर लगा के आगे बढ़ाते है तभी आप देखे की पूरा क्लच छोड़ने के बाद क्या होता है कुछ नहीं होगा और आपके गाड़ी बंद भी नहीं होगा...