सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काठियावाड़ी भरवा प्याज | Stuffed Onion- गुजरती व्यंजनों का ज़ायका | बनाने का तरीका| |

काठियावाड़ी भरवा प्याज | गुजरती व्यंजनों का ज़ायका | बनाने का तरीका | loading... loading... काठियावाड़ी भरवा प्याज भारत के हर राज्य का भोजन अपने निराले स्वाद के लिए जाना जाता है।भारत के हर राज्य में कुछ अलग अलग स्वाद मिलता है।उसी तरह गुजरात की भी कई ख़ूबिया है।गुजरात के हर क्षेत्र का अपने अनोखे स्वाद और पकवानों के लिए प्रसिद्ध है।यहाँ का भोजन का खास बात यह है की ये खट्टे मीठे और तीखे का होता है।इस बार हम आपको गुजरात के काठियावाड़ की कुछ खास लाजबाब खाना के बारे में बताये गे। तो आइये जानते है कुछ खास रेसिपीज के बारे में..... सामग्री प्याज- 1,2 (माध्यम आकार के) मूंगफली- 1/4 कप, लालमिर्च पावडर- 1 छोटा चम्मच, जीरा पावडर 1/2 छोटा चम्मच, हल्दी पावडर- 1/4 छोटा चम्मच, सक्कर-1/4 छोटा चम्मच, लहसुन 6,7 कलिया, तेल- 1 बड़ा चम्मच, नमक- स्वादअनुसार, हरा धनिया साजबाट के लिए। विधि मिक्सार में मूंगफली, लाल मिर्च पावडर, जीरा पावडर, हल्दी पावडर, लहसुन की कलियां, सक्कर, नमक डालकर पिस लें। इसको एक बोल में रख दें। प्याज प्याज में बिच से चार भागों का चीरा लगाएं। ध्यान रहे की टुकड़े अलग न हो जाए।...

रोड़ सेंटर लाइन क्या होता है/car & driving school

रोड़ सेंटर लाइन क्या होता है  कटा  हुआ और बिना कटा हुआ रोड़ सेंटर लाइन क्या होता है/ car & driving  driving दोस्तों जैसे की सब जानते है की गाड़ी  तो हर कोई चला लेता है लेकिन कुछ  लोगो को रोड़ के चिन्ह के बारे में पता  नहीं होता है । और वही पे वह गलतिया कर देता है  क्यों की रोड़ का चिन्ह बहुत तरह के  होते है और ये सब चिन्ह को जान  पाना जरा मुश्किल होता है। तो दोस्तों चलो आज हम बतायेगे की  रोड़ के सेंटर में कटा हुआ लाइन और  बिना कटा हुआ लाइन के मतलब क्या  होता है। तो दोस्तों आप देखते होगे की बहुत  जगह  पे रोड़ के बिच वाली लाइन कटा  कटा होता है और बहुत जगह पे लाइन  कटा नहीं होता है रोड़ के बीच में कटा  हुआ लाइन का मतलब होता है की आप  उस रोड़ पे ऑवर टेक कर सकते है। और जहा पे रोड़ के बीच में लाइन बीना  कटा हुआ रहता है वहा पे नॉन ऑवर टेक  रोड़ होता है जहा से आप बिलकुल ऑवर  टेक नहीं कर सकते है। और ऐसा ही आप देखते होगे की सभी  टर्न पे रोड़ का ...

Hill hold control/चढाई पर रोड़ जाम हो तो गाड़ी को पीछे जाने से कैसे कंट्रोल करे।

Hill hold control/चढाई पर रोड़ जाम हो तो गाड़ी को पीछे जाने से कैसे कंट्रोल करे। Add caption गाड़ी:कही भी चढाई वाला रोड़ पे अगर ट्राफ़िक जाम हो और गाड़ी का आगे पीछे भी गाड़ी हो और गाड़ी रोकना पड़े तो बहुत सारे लोंगो  से गाड़ी पीछे चला जाता है।और पीछे की गाड़ी में टकरा जाता है। दोस्तों इसी का समाधान लाया हूँ, क्यों की इस तरह ही परेशानी को रोकने के लिये  बहुत लोगो को मालूम नहीं होता है की गाड़ी को चढाई में हम कंट्रोल कैसे करे। तो दोस्तों ये मेरा सुझाब है पूरा पड़े फिर आपके गाड़ी पीछे कभी भी नहीं जा सकता है  तो चलये स्टार्ट करते है तो दोस्तों आप कभी भी चढ़ाई वाला  ट्राफ़िक में अगर आप किसी भी गाड़ी के  पीछे खड़े है तो पहले ब्रेक लगा के गाड़ी रोके फिर आप 1st गियर में गाड़ी को कर लीजये और आप हल्का हल्का क्लच को छोड़े फिर ब्रेक से पाव हटा दे और उतना  ही क्लच को छोडे जितना में आपका गाड़ी रुका रहे। फ़िर अगर आगे गाड़ी को बढ़ाना है तो थोडा स्त्लेटर के साथ थोडा क्लुच को छोड़े इसी तरह से कंट्रोल करते रहे। तो दोस्तों सबसे पहले आप बिना ट्राफ़िक वाली उची जगह...

गाड़ी के क्लच प्लेट को घिसने से कैसे बचाये

दोस्तों क्या आपको भी क्लच दवा कर गाड़ी चलने की आदत है तो ये जन ले आपके गाड़ी में क्या क्या हो सकता है।  दोस्तों नमस्ते दोस्तों ये सभी को मालूम होता है की अगर हम क्लच पेडल को दवा के गाड़ी चलते है तो क्या होता है मगर ये मालूम नहीं होता है की हम क्लुच को वही पे दवाये जहा उस का जरुर होता है। और अगर हम हमेशा क्लच को दवा के रखते है तो गाड़ी में नुक्सान क्या क्या होता है। क्लच को दवा के रखने से सिर्फ क्लच प्लेट को ही नुक्सान नहीं बल्की गाड़ी के सभी पाट्स को नुक्सान पहुचाता है। जैसे की आपके गाड़ी हमेसा भारी भारी चलने लगता है और आपके गाड़ी के माइलेज कम हो जाता है और फिर ईंजन पे भी लोड़ पड़ता है और आपके गाड़ी का लाइफ कम हो जाता है। तो चलये दोस्तों हम बताते है की आप क्लच दवाने से छुट्कारा कैसे पा सकते है और आप अच्छे से गाड़ी चला सकते है। वैसे तो क्लच दवाने की आदत ज्यादा तर नए ड्राइविंग जो सिकते है उस में ज्यादा होता है। 1,अगर आप गाड़ी चलते है तो जब भी क्लुच दवा के फस्ट गियर लगा के आगे बढ़ाते है तभी आप देखे की पूरा क्लच छोड़ने के बाद क्या होता है कुछ नहीं होगा और आपके गाड़ी बंद भी नहीं होगा...

अगर आप भीड़ भाड़ में गाड़ी चलाते है तो ये ट्रिक आपके लिए अच्छा होगा

भीड़ भाड़ में गाड़ी चलाने का तारिका हेलों दोस्तों तो चलो आज हम बतायेगे की भीड़ भाड़ में हम गाड़ी कैसे चलाए वो भी शुरक्सित से वैसे तो गाड़ी हर कोई चला लेता है लेकिन जब कोई मार्केट या फिर बहुत ही ट्राफिक वाले रोड़ पे नहीं चला पता है क्यों की बहुत भीड़ भाड़ बाली रोड़ पे नये लोगो को डर लगा रहता है इस लिये की नये लोग जो भी गाड़ी चलाना सीखता है वो कभी भीड़ भाड़ में नहीं चलाता है या तो वो कोई ड्राइविंग स्कूल से सिखा हो या फिर खुद की गाड़ी से सिखा हो तोडा मुश्किल होता है उन लोगो के लिये भीड़ भाड़ में गाड़ी चलाना। तो हम आज वो उपाय बता रहे है फिर आप आराम से भीड़ भाड़ में गाड़ी चला सकते है आप नए है तो आपको थाडा समल कर चलना है दोस्तों जब भी भीड़ भाड़ की रोड़ हो वहा पर कभी भी जल्दबाजी न करे और ये हमेशा ध्यान रखे की हमे कोई भी गाड़ी के पीछे फोलो करना है सिर्फ अपना आगे की गाड़ी को फोलो कीजए जब वो ब्रेक लगाये तो हमें भी लगाना है और उस गाड़ी के पीछे पीछे भीड़ भाड़ बाले रास्ते से निकलना है आप भी सुरक्शित और आपका गाड़ी भी सुरक्शित रहेंगा । धन्वाद

5 दीन में परफ़ेक्ट ड्राइविंग सीखे इस तरीक़े से

दोस्तों आप 5 दीन में  पर्फाक्ट ड्राइविंग कैसे सीख सकते हैं             दोस्तों अगर आप सही में कार ड्राइविंग सीखना चाहते है तो ये पोस्ट पूरा पड़े और ये मेरा ट्रीक को अजमाए आपको 5 दिन में खुद लगने लगेगा की हम बहुत कुछ सिख गए है और आपका खुद मन करेगा की हम रोड़ पर गाड़ी चलाये क्यों की मै खुद अजमा चूका हु और इस ट्रीक से कई लोगो ने परफ़ेक्ट ड्राइविंग सिख चूका है तो चलये स्टार्ट करते है पहला दिन सबसे पहले आप गाड़ी स्टार्ट करने से पहले सीट बेल्ट जरुर लगा ले ता की आप सेफ रहे फिर गाड़ी किसी के हेल्फ़ से खाली मैदान में ले के जाये क्यों की पहला दिन आप खाली मैदान में ही सीखे तो आपके लिए अच्छा होगा फिर गाड़ी को नयूटल मोट में कर ले फिर क्लुच दवा के गाड़ी को स्टार्ट करे क्लच दवा कर इस लिए आपको गाड़ी स्टार्ट करने बोल रहा हु क्यों की हमेसा आपका क्लच दवा के स्टार्ट करने का आदत बना रहे कभी भी भिड भाड़ में अगर आपका गाड़ी बंद हो जाये तो तो तुरंत गाड़ी स्टार्ट कर सके गाड़ी स्टार्ट करने के बाद 1st गियर में गाड़ी को डाले फिर कॉंफिडेंट से क्लच को धीरे धीरे छोड़े जैसे ही गाड़ी ...